
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर मलाइका अरोड़ा अपने फिटनेस वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं। इसके साथ ही वह अपने वेकेशन पोस्ट से लेकर कुकिंग वीडियो भी खूब शेयर करती हैं। लेकिन आज मलाइका ने कुछ बेहद खास अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दरअसल मलाइका को उनके एक्स-हस्बैंड अरबाज खान से एक मीठा सा तौहफा मिला है, जिसे पाकर मलाइका काफी खुश हैं इसी गिफ्ट को खोलते हुए मलाइका ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम-स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आम का एक डिब्बा खोलते हुए नजर आ रही हैं। ये आम का डिब्बा उन्हें अरबाज खान ने गिफ्ट दिया है। इस स्टोरी पर मलाइका ने लिखा, ‘आम के लिए शुक्रिया अरबाज। इन्हें आप ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं।’ अरबाज ने ये गिफ्ट मलाइका को ही नहीं बल्कि उनकी बहन अमृता अरोड़ा को भी भेजा है।
इन मीठे आमों का तोहफा पाकर मलाइका का खुश होना तो बनता ही है.
आपको बता दें कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा 18 सालों तक शादीशुदा रहे और फिर उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया। हालांकि इनकी शादी टूटने की असल वजह कभी सामने नहीं आई, लेकिन अब ये दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।
मलाइका अरोड़ा इन दिनों एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। ये दोनों ही अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं. वहीं अरबाज खान भी इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड जोर्जिया के साथ हैं।
Leave a Reply