अमेरिकी एयर मिशन सर्विस में खराबी, लेट हुई 1200 से अधिक फ्लाइट्स

flights-in-US

अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार (11 जनवरी) को बताया कि कुछ तकनीकि समस्या आने के कारण देश भर में विमानन सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं.

अमेरिकी में एयर मिशन सर्विस में खराबी आने के कारण विमान सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार (11 जनवरी) को बताया कि सर्वर में खराबी आने की वजह से पूरे देश में एयर ट्रैफिक सर्विस की वजह से कई उड़ानों को रोक दिया गया.

एफएए ने एक ट्वीट कर बताया है कि वह अपने एयर मिशन सिस्टम को बहाल करने के लिए काम कर रहा है, उन्होंने कहा कि हम सभी चीजें चेक कर रहे हैं और थोड़ी देर में अपने सिस्टम को रीलोड करेंगे. उन्होंने कहा कि इस वजह से पूरे देश में हवाई यात्रा और एयर सर्विस प्रभावित हुई है.

यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया है कि उसकी वह सर्विस जो पायलट और अन्य एविएशन कर्मियों को एयर मिशन के दौरान या जमीन पर मौजूद स्टॉफ को सूचनाएं उपलब्ध करवाती है ठीक से काम नहीं कर रही है. उसके काम नहीं करने की वजह से एयर और ग्राउंड स्टॉफ आपस में कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं जिस वजह से ऑपरेशन बुरी तरह से प्रभावित हो गये हैं और सैकड़ों फ्लाइट्स डिले हो गई हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*