
यूनिक समय, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक के मैसूरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मणिपुर में जारी हिंसा और वहां प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठाया।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री अब तक 42 देशों की यात्रा कर चुके हैं, लेकिन मणिपुर की जमीनी स्थिति को देखने वहां एक बार भी नहीं गए। उन्होंने पूछा, “क्या मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है? वहां के लोगों का दर्द बांटना क्या जरूरी नहीं था?” गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले एक साल से जातीय हिंसा और अशांति का माहौल बना हुआ है, जिस पर केंद्र सरकार की भूमिका को लेकर विपक्ष लगातार आलोचना कर रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों संगठन संविधान में बदलाव करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता संविधान की रक्षा करेगी और ऐसी कोशिशों को सफल नहीं होने देगी।
बीजेपी और कांग्रेस की तुलना करते हुए खरगे ने दावा किया कि कांग्रेस जमीन पर काम करती है, जबकि बीजेपी केवल बयानबाज़ी करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देती रही है और विकास को केंद्र में रखती है।
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की वित्तीय स्थिति पर बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोपों को खरगे ने खारिज किया। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि राज्य सरकार दिवालिया हो गई है। सिद्धारमैया सरकार प्रदेश को सही दिशा में आगे बढ़ा रही है और बीजेपी के आरोप आधारहीन हैं।
ये भी पढ़ें:- मंगलुरु के महाठग की फिल्मी दुनिया बेनकाब, तहखाना, गुप्त दरवाजे और करोड़ों की ठगी
Leave a Reply