पति से विवाद होने के बाद मायके चली गई थी पत्नी,पांच साल के बेटे को लेने के लिए पहुंची थाने, पुलिस ने ससुरालीजनों से की बात, मां को दिलाया बेटा
पति उसे परेशान करता था, उसे आए दिन अपमानित करता था। इससे परेशान होकर वह अपने मायके चली गई लेकिन पति ने पांच वर्षीय पुत्र को उसके साथ नहीं जाने दिया। पांच वर्षीय पुत्र को पति ने अपने साथ ही रख लिया लेकिन मां की ममता ने जोर मारा तो मां थाने पहुंच गई और पुलिस से गुहार लगाई कि उसे उसका बेटा दिलाया जाए। पुलिस ने पहल की तो मां को उसका बेटा मिल गया। बेटे को लेकर महिला पुलिस का धन्यवाद करते हुए अपने पिता के घर चली गई।
रविवार को थाने पहुंची कस्बा के ताहरपुर रोड निवासी मोनिका गुप्ता ने शिकायत की कि उसकी शादी गौरव गुप्ता के साथ हुई है। वह पांच वर्षीय बेटे की मां है। उसका पति गौरव उसे आए दिन परेशान करता है। इसलिए वह ससुराल छोड़कर अपने मायके चली गई। लेकिन पति गौरव उसके पांच वर्षीय पुत्र लविश को अपने साथ रख रहा है, उसे नहीं दे रहा है। बच्चा छोटा है और मां के बिना नहीं रह पाएगा। इसलिए बच्चे को उसे दिलाया जाए। थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह ने पति और ससुरालीजनों को थाने बुलाया और बच्चे की उम्र का हवाला देकर बच्चा मां के साथ भेजने के लिए कहा। थाना प्रभारी के समझाने पर पति और उसके परिवारीजन मान गए और लविश को उसकी मां मोनिका के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद मोनिका, पुत्र लविश को लेकर अपने घर चली गई।
Leave a Reply