मंदसौर: मासूम के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी पर उबाल, सड़क पर उतरे लोग

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मंदसौर में सात साल की मासूम बच्ची के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी इरफान खान को गिरफ्तार किया और आज दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। दूसरे आरोपी की पहचान आसिफ के रूप में हुई है। इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली के निर्भया कांड की यादें ताजा कर दी। इस घटना को लेकर लोगों में खासा गुस्सा है। लोगों ने प्रदर्शन किया। इंदौर के एमवायएच हॉस्पिटल में मासूम बच्ची जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची की आंत और प्राइवेट पार्ट भीतर से अलग हो गए थे और उसकी आंतें बाहर आ गई थीं। उसे इतनी गहरी चोटें आई हैं कि उसकी सर्जरी 7 घंटे चली। उसके गले में भी सात टांके लगाए गए हैं। नाक पर जख्म इतने गहरे कि ट्यूब लगानी पड़ी और मुंह के घावों को ढंकने के लिए ल्यूकोप्लास्टी की गई।
बच्ची से रेप के विरोध में गुरुवार को मंदसौर बंद रहा। लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखी। भारी आक्रोश के चलते पुलिस आरोपी इरफान खान को कोर्ट में पेश नहीं कर पाई। इसके बाद कोर्ट खुद कंट्रोल रूम पहुंची, जहां इरफान को 2 जुलाई तक पुलिस रिमांड में रखे जाने का फैसला हुआ। वहीं, पुलिस का कहना है कि उन्होंने जांच के लिए अफसरों की 15 सदस्यीय टीम बनाई गई है। 20 दिन में चालान पेश कर आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की बात कही।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*