ओटावा। विश्व के कई देश इन दिनों खतरनाक गर्मी का सामना कर रहे हैं। कनाडा में 46.6 डिग्री सेल्सियस तापमान को लोग झेल रहे हैं। अमेरिका भी इस सप्ताह भीषण गर्मी से झुलसने को मजबूर है। मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में हीट वेव से सावधान किया है।
उधर, ब्रिटिश कोलंबिया में लिटन ने 46.6 सेल्सियस का नया रिकार्ड दर्ज किया गया जिसने 84 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। लोगों चेतावनी देते हुए विशेषज्ञों ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण तापमान अपने चरम पर पहुंच रहा है।
कनाडा के इन क्षेत्रों में जारी किया अलर्ट
कनाडा के पर्यावरण ने कहा कि अल्बर्टा, और सस्केचेवान, युकोन और उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों को भी गर्मी के लिए तैयार रहना चाहिए। इसने चेतावनी दी कि खतरनाक और ऐतिहासिक हीटवेव इस सप्ताह तक बनी रहेगी। कुछ स्थानों पर तापमान सामान्य से 15 सेल्सियस से अधिक है।
एयरकंडीशर हुए आउट आफ स्टाॅक
उच्च दबाव क्षेत्र कैलिफोर्निया से कनाडा के आर्कटिक क्षेत्रों तक फैला हुआ है। यहां खतरनाक हीटवेव से बचने के लिए लोग एयर कंडीशनर को खूब खरीद रहे हैं। आलम यह है कि एयर कंडीशनर्स व अन्य गर्मी से निजात देने वाले उपकरण काफी हाई रेट में बिक रहे थे। अब तो करीब करीब हर जगह आउट आॅफ स्टाॅक हो चुके हैं।
गर्मी से बचने के उपाय ढूंढ़ने के लिए कोविड प्रतिबंधों में ढील
ओरेगॉन सरकार ने कई क्षेत्रों में गर्मी से बचने के उपायों के लिए कोविड प्रतिबंधों पर ढील दी गई है। लोग स्विमिंग पूल का लाभ ले सकें या ठंडी जगहों पर जाकर समय बीता सके। ओरेगॉन के राज्य कैपिटल सलेम में तापमान सोमवार को 47.2 सेल्सियस तक पहुंच गया। 1890 के दशक यहां तापमान रिकार्ड हो रहा, उसके मुताबिक यह अबतक का सबसे गर्म मौसम है।
खुशनुमा मौसम के लिए जाना जाने वाला पोर्टलैंड बेहाल
नेशनल वेदर सर्विस ने कहा कि सिएटल, डब्ल्यूए और पोर्टलैंड जैसे स्थानों के लिए अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया है। पोर्टलैंड अपने बरसात के मौसम और हल्के धूप के लिए जाना जाता है। खुशनुमा मौसम के लिए हमेशा जाने वाला यह क्षेत्र अब हीटवेव का सामना कर रहा जिसके लिए वह तैयार ही नहीं था।
बाजार से एयरकंडीशनर गायब हो चुके हैं। बार-रेस्तरा बंद हो चुके हैं क्योंकि रसोइयों ने नाबर्दाश्त गर्मी की वजह से काम करना छोड़ दिया है।
इमरजेंसी कूलिंग शेल्टर्स खोले गए
मुल्नोमाह काउंटी के कुछ हिस्सों में, जिसमें पोर्टलैंड भी शामिल है, अधिकारियों ने 11 आपातकालीन कूलिंग शेल्टर खोले हैं। ताकि बिना एयरकंडीशन वाले लोगों को यहां रखकर बचाया जा सके।
Leave a Reply