डोनाल्ड ट्रंप से लेकर कई वैश्विक नेताओ ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

कई वैश्विक नेताओ ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 26 नागरिक मारे गए, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे जो यहां छुट्टियां बिताने आए थे। आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया। इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने संकट की इस घड़ी में भारत के साथ खड़े होने की बात कही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि कश्मीर से आ रही खबर सुनकर वह दुखी हैं। अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है। हम इस हमले में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। इस घड़ी में हमारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों के साथ पूरा समर्थन और गहरी संवेदना है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे अपने संदेश में पहलगाम हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि अपराध को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता। दोषियों को सजा मिलेगी।

पुतिन ने भारत के साथ खड़े रहने और किसी भी रूप में आतंकवाद से लड़ने में सहयोग करने की प्रतिबद्धता भी जताई। उन्होंने कहा कि इस हमले में घायल हुए लोगों के साथ उनकी पूरी सहानुभूति है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी पहलगाम हमले पर कहा कि मैं भारत में हुए आतंकवादी हमले से दुखी हूं जिसमें कई लोगों की जान चली गई। इटली की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हम भारत और भारत के लोगों के साथ खड़े हैं।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने पहलगाम हमले पर कहा कि कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की खबर भयावह है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और भारत के लोगों के साथ हैं।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि मैं पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से दुखी हूं। आतंकवाद से निपटने में इजरायल भारत के साथ खड़ा है। इजरायल के विदेश मंत्री गेडियन सार ने भी इस हमले की निंदा की।

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि हमारी संवेदनाएं पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में नेपाल भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हम इस हमले के पीड़ितों में नेपाली नागरिकों के होने की खबरों की पुष्टि कर रहे हैं और हर संभव मदद करेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*