यूनिक समय ,मथुरा। मथुरा के मांट में शादी में रसमलाई खाने से बीमार हुए घराती और बराती मामले में सीएमओ चिकित्सकों की टीम के साथ गांव जाबरा पहुंचे। सभी मरीजों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हलवाई के ख़िलाफ़ कार्रवाई की बात कही है।
मांट के गांव जाबरा से राया में शादी में रसमलाई खाने से हुए बीमार में मंगलवार को सीएमओ एके वर्मा चिकित्सकों की टीम लेकर गांव पहुंचे। घर में रहकर इलाज कराने वालो को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। सीएमओ ने बताया कि हलवाई और दूध वाले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो, इसके लिए वह डीएम को पत्र भेजेंगे। सभी को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
बता दें गांव जाबरा निवासी केवल सिंह की बेटी हेमलता की शादी बाघई निवासी सुमित और दूसरी बेटी प्रेमलता को शादी हसनपुर निवासी नेपाल के साथ एक गार्डन में 6 दिसंबर को हुई। इसमें 400 से अधिक घरातियों-बरातियों की रसमलाई खाने से दूसरे दिन तबीयत बिगड़ गई। पिता केवल सिंह ने बताया कि दावत की रसमलाई खाने से तबीयत बिगड़ी है।
दस की हालत गंभीर बनी हुई है। दूल्हा नेपाल सिंह के जीजा अमित चौधरी निवासी सरकोरिया थाना गौड़ा जनपद अलीगढ़ ने बताया की उनकी भी रसमलाई खाने से तबीयत बिगड़ी है। उन्होंने इस बारे में रिश्तेदारों से बात की है और हलवाई से भी बात की जाएगी।
Leave a Reply