
यूनिक समय, मथुरा। श्री वार्ष्णेय एकता महासभा के तत्वावधान में 3 मई को श्री गंगा महारानी के अवतरण दिवस पर भव्य डोला यात्रा एवं अभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक होगा।
महासभा के संरक्षक महेश वार्ष्णेय ने जानकारी दी कि श्री गंगा महारानी अवतरण दिवस पर 3 मई को सायं 4 बजे गंगा मैया का डोला स्वामी घाट से विधिवत पूजा-अर्चना और बैंडबाजों के साथ प्रारंभ होगा। यह यात्रा चौक बाजार, कच्ची सड़क होते हुए मसानी चित्रकूट तक पहुंचेगी।
संस्थापक गिरीश गुप्ता के अनुसार इस कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे, जिनमें वीवीएस राष्ट्रीय राजनैतिक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अनिल वार्ष्णेय, अक्रूर गोपीनाथ फाउंडेशन के अध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय, नन्नूमल वार्ष्णेय (हाथरस), वार्ष्णेय वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री नेमीचंद्र वार्ष्णेय, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती मनीषा गुप्ता, महेश वार्ष्णेय (टैंटीगांव), दिनेश गुप्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता जयनारायण वार्ष्णेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की एक खास विशेषता यह होगी कि डोला यात्रा में भाग लेने वाली मातृशक्ति का विशेष रूप से सम्मान किया जाएगा। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में भाग लेकर धर्म और संस्कृति की इस गरिमामयी परंपरा को मजबूत करने की अपील की है।
Leave a Reply