
यूनिक समय, मथुरा। छाता क्षेत्र के गांव सेमरी में चल रहे नरी सेमरी देवी मेले में गुरुवार को हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालु देवी भवन में भजन-कीर्तन और सत्संग में लीन रहे, और मंदिर परिसर में धार्मिक उल्लास का वातावरण बना रहा।
मंदिर के पुजारी क्षेत्रपाल और महावीर ने बताया कि पूरे दिन श्रद्धालुओं का रेला मंदिर में लगा रहा। भक्तों ने नरी सेमरी देवी की पूजा अर्चना की और मनौतियां मांगी। इससे पहले, श्रद्धालुओं ने देवी कुण्ड में स्नान किया और आचमन किया। महिला श्रद्धालुओं ने भजनों पर नृत्य किया, जिससे वातावरण और भी आनंदित हो गया। वहीं, देवी के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं ने बच्चों का मुंडन भी कराया।
मंदिर की व्यवस्था में प्रेमसिंह, हरभजन, वीरपाल, राजपाल, श्याम और तेजपाल जैसे पुजारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस प्रशासन भी इस दौरान सक्रिय रहा, और भीड़ को नियंत्रित करने में लगी रही। मेला प्रांगण में लगी दुकानों पर श्रद्धालु खरीदारी करते हुए देखे गए, जबकि मेले में लगे झूला और सर्कस ने बच्चों और युवाओं को आकर्षित किया।
मेला प्रभारी अमित चौहान ने बताया कि मेले की व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू रूप से चल रही है, और पुलिस प्रशासन के अधिकारी, जैसे कोतवाली प्रभारी विनोद बाबू मिश्र और चौकी इंचार्ज महेन्द्र सिंह भदौरिया, मेले की सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं।
Leave a Reply