मथुरा: तेज रफ़्तार कार ने मारी स्कूटी में टक्कर, टैंक चौराहा की घटना, वकीलों का हंगामा

mathura

मथुरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र में बुधवार की दोपहर अनियंत्रित कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टैंक चौराहा पर हुए इस हादसे में 1 की मौत हो गई जबकि वकील गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही वकील आक्रोशित हो गए और उन्होंने महिला थाना के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया।

मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र के रहने वाले मधुसूदन शर्मा के अधिवक्ता पुत्र मोहित शर्मा सुबह करीब 11 बजे कचहरी जाने के लिए दो पहिया वाहन से निकले। मोहित टैंक चौराहा के समीप पहुंचे कि तभी एक अनियंत्रित कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल राहगीरों ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

हादसे की जानकारी मिलते ही वकीलों ने हादसा करने वाली गाड़ी को सिविल लाइन स्थित पेट्रोल पंप के पास रोक लिया। यहां वकीलों ने गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी और जाम लगा दिया। आक्रोशित वकीलों ने ड्राइवर को पकड़ लिया जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस कर्मियों ने बचाया।

वकीलों का हंगामा होते देख महिला थाना का गेट बंद कर दिया गया। महिला पुलिस कर्मी और फरियादी थाने के अंदर चले गए। इधर वकीलों ने हादसे में साथी अधिवक्ता के घायल होने से आक्रोशित होकर मथुरा कचहरी को जाने वाला रास्ता जाम कर दिया।

हंगामे की सूचना मिलते ही एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी ने आक्रोशित वकीलों को वार अध्यक्ष और सचिव के साथ मिलकर समझाया। जिसके बाद 1 घंटे तक हंगामा करते रहने के बाद किसी तरह शांत हुए।

हंगामा शांत होने के बाद एसपी सिटी ने बताया कि हादसे में मृतक हुए व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हुई है जबकि अधिवक्ता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। ड्राइवर को बचा कर हिरासत में ले लिया है,पूछताछ की जा रही है। फिलहाल शांति है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*