मथुरा: तालाब में डूबने से मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम

तालाब में डूबने से मौत

यूनिक समय, मथुरा। थाना फरह क्षेत्र के फरह कस्बे में उस समय दुखद माहौल बन गया जब एक दो वर्षीय मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा कल शाम को हुआ, जब नसरुद्दीन का इकलौता बेटा कुवैद खेलते-खेलते घर से बाहर निकल गया और पास ही स्थित तालाब में गिर गया।

परिजनों को जब काफी देर तक बच्चा नजर नहीं आया, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान जब कुवैद का कुछ पता नहीं चला, तब परिवारवालों को तालाब की ओर संदेह हुआ। काफी प्रयासों के बाद मासूम का शव तालाब में पड़ा मिला। परिजन उसे तुरंत पास के चिकित्सक के पास लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्चे की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। कुवैद अपने माता-पिता का इकलौता सहारा था, ऐसे में उसकी असमय मौत ने मां-बाप को गहरे सदमे में डाल दिया है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*