मथुरा: भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन आज होगा आयोजित

सक्रिय सदस्य सम्मेलन

यूनिक समय, मथुरा। भारतीय जनता पार्टी मथुरा-महानगर की ओर से मथुरा-वृन्दावन विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय सदस्यों के लिए एक विशेष सम्मेलन का आयोजन आज शाम 4 बजे मुकुंद धाम (कंकाली मंदिर के सामने) किया जाएगा।

इस अवसर पर पार्टी के विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले सक्रिय कार्यकर्ताओं को एक मंच पर एकत्र कर संगठन की आगामी रणनीतियों और योजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मथुरा-वृन्दावन क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा शिरकत करेंगे।

मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के पूर्व मंत्री एवं महानगर प्रभारी अशोक कटारिया उपस्थित रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर आगरा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा भी शामिल होंगे।

भाजपा पदाधिकारियों ने मथुरा-वृन्दावन विधानसभा के सभी सक्रिय सदस्यों से समय पर सम्मेलन स्थल पर पहुंचने और संगठन की मजबूती में सक्रिय सहयोग देने का आग्रह किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*