
यूनिक समय, मथुरा। वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के कान्हा माखन सोसाइटी में वृंदाकुंज रेजीडेंसी के सी ब्लाक में रहने वाले सर्राफा व्यवसायी ने बीती रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। व्यापारी कर्ज और व्यापार में हो रहे घाटे से परेशान था। कल वह पत्नी और बेटियों को ससुराल में छोड़ कर आया था।
फिरोजाबाद के टूंडला कस्बे के रहने वाले धैर्य गुप्ता (40) पत्नी और चार बेटियों के साथ पिछले डेढ़ साल से वृंदावन की कान्हा माखन सोसाइटी में वृंदाकुंज रेजीडेंसी के सी ब्लाक के फ्लैट संख्या 207 में रह रहे थे। फिरोजाबाद में व्यापार में हुए नुकसान के बाद वह वृंदावन में रह कर सर्राफा व्यवसाए कर रहे थे। बताया गया कि व्यापार में होने वाले लगातार घाटे और कर्ज से वह परेशान हो गए। गुरुवार को वह अपनी पत्नी और चारों बेटियों को खंदौली आगरा ससुराल में छोड़ आए। देर रात को आने के बाद उन्होंने अपने फ्लैट में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
आज प्रात: जब धैर्य गुप्ता जब फ्लैट से बाहर नहीं निकले और न ही उनके फ्लैट में किसी तरह की हलचल हुई तो लोगों ने देखा। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके परिवार को भी इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने फॉरेसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया।
इसके बाद पुलिस ने फ्लैट से धैर्य गुप्ता के शव को निकाल कर पंचनामा करने बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर संजय पांडेय ने बताया कि इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: मथुरा में युवक अजीत की गोली मारकर हत्या, पिता ने चार लोगों के खिलाफ दी तहरीर
Leave a Reply