
यूनिक समय, मथुरा। वृंदावन कोतवाली अंतर्गत गौरानगर कालोनी से एक युवक को दोस्त के घर से बुलाकर ले गया और फोन पर रात को उसके नशे में होने की सूचना परिवारीजनों को दी। युवक के सिर पर चोट का गहरा निशान होने के बाद हुई उसकी मौत पर परिवारीजनों ने हत्या किए जाने के आरोप में पुलिस में तहरीर दी है।
गौरानगर कालोनी में रहने वाला रवि (35) को कल रात करीब 11 बजे उसका दोस्त उमेश घर से बुलाकर ले गया। इसके बाद रवि के भाई के पास उमेश के चाचा सुंदर ने रात को फोन किया कि रवि बहुत नशे में पड़ा हुआ है, उसे ले जाओ। इस पर उसका भाई रवि को लेने के लिए पहुंच गया। रवि की नाक से खून निकल रहा था और सिर में चोट का गहरा निशान था। काफी प्रयास के बाद भी रवि को होश नहीं आया। इस पर परिवार के लोग उसे हास्पिटल ले गए। बाद में उसकी मौत हो गई।
परिवार वालों का आरोप है कि रवि की हत्या की गई है। उनका यह भी कहना है कि घटना के बाद से उमेश और उसके चाचा का फोन बंद आ रहा है। इस मामले में थाना वृंदावन में तहरीर दी गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura Breaking News: मंडी में धान की फसल डूबने से किसानों का गुस्सा फूटा: मथुरा-दिल्ली हाईवे जाम
Leave a Reply