Mathura Breaking News: ₹67.39 करोड़ की लागत से 15 महीने में बनकर तैयार होगा भव्य सर्किट हाउस

15 महीने में बनकर तैयार होगा भव्य सर्किट हाउस

यूनिक समय, मथुरा। अब अगले 15 महीनों के अंदर मथुरा में सर्किट हाउस बन कर तैयार होगा। सोमवार को सांसद हेमा मालिनी, यूपी के गन्ना विकास एवं चीनी मिलमंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र ने सर्किट हाउस का भूमि पूजन किया।

वेटरनेरी विवि के कृषि फ़ार्म स्थित दो हेक्टेयर क्षेत्रफल में इस सर्किट हाऊस का निर्माण होना है। इस पर 6739.69 लाख रुपये की लागत आएगी। भूमि पूजन कार्यक्रम में गोवर्धन क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश, पूर्व विधायक करिंदा सिंह, जिलाधिकारी चंद्र प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह तथा ब्रज तीर्थ विकास परिषद के एसीईओ मदन चंद्र दुबे, डिप्टी सीईओ सतीश चंद्र शामिल हुए।

आर्केटिक्ट मयंक गर्ग ने सांसद हेमा मालिनी और कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण को सर्किट हाउस परियोजना की जानकारी दी।

जिलाधिकारी चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लम्बे समय से सर्किट हाउस की आवश्यता महसूस की जा रही थी। अगले 15 माह में यह सर्किट हाउस बनकर तैयार होगा यह भूतल सहित चार मंजिल का होगा। इसमें 42 लोगों के लिए डॉरमेट्री और दो बड़े आवास टाइप टू होंगे। इसके प्रथम भूतल पर 70 सीटर कान्फ्रेंस हाल, 72 सीटर डाइनिंग हॉल और पार्किंग बनेगी। प्रथम तल पर 8 रूम, 4 जनरल सूट, द्वितीय तल पर 10 रूम, 2 जनरल सूट, तृतीय तल दो वीआईपी सूट, 4 जनरल सूट तथा चौथी मंजिल पर डाइनिंग हाल, मीटिंग हॉल और दो वीवीआईपी सूट तैयार होंगे।

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीइओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि जनाष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, संजय गोविल, ज्ञानेंद्र राणा तथा कुंज बिहारी चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mathura News: शादी का झांसा देकर हॉलैंड की महिला से 1 लाख यूरो हड़पने वाले अभियुक्त को 10 साल की सज़ा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*