Mathura Breaking News: मुख्यमंत्री योगी को गोली मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने घेरा

मुख्यमंत्री योगी को धमकी देने वाले को पुलिस ने घेरा

यूनिक समय, मथुरा। दीनदयाल धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने पर एक सिरफिरे युवक द्वारा मुख्यमंत्री को गोली मारकर हत्या करने का वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़ंकप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में युवक को तलाश कर लिया। पुलिस के पहुंचने पर युवक छत पर चढ़ गया और पिस्टल से पुलिस को गोली मारने अथवा अपने को गोली मारने की धमकी देने लगा। इससे पुलिसकर्मी हैरान रह गए। पुलिस और ग्रामीणों ने उसका मकान घेर रखा है। हाइवोल्टेज ड्रामा समाचार लिखे जाने तक जारी था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को धमकी भरा वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधिकारी सकते में आ गए। पुलिस ने कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले युवक का पता लगा लिया। युवक थाना मांट के गांव नगला हरदयाल का सुनीत निकला। मांट थाने के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस ने सुनीत का घर घेर लिया। पुलिस को आया देख युवक पिस्टल लेकर और कारतूसों से भरा थैला लेकर मकान की छत पर चढ़ गया।

युवक ने कनपटी पर पिस्टल लगा कर नीचे खड़े पुलिस कर्मियों को धमकी दी कि अगर उसे पकड़ा तो वह उनको गोली मार देगा या अपने को गोली मार लेगा। युवक के हाथ में पिस्टल और कारतूसों से भरा थैला देख पुलिस क र्मियों के भी पसीने छूट गए। उन्होंने ग्रामीणों को वहां से 100 मीटर दूर हटा दिया। सायं साढ़े छह बजे वह छत से उतर कर अंदर कमरे में बंद हो गया। पुलिस ने उसे घेर रखा है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी इस मामले में अपने उच्चाधिकारियों के आदेश का इतंजार कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक युवक को गिरफ्तार नहीं किया गया था।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mathura News: सीएम योगी को जान से मारने की धमकी; मथुरा के युवक का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*