
यूनिक समय, मथुरा। CDO मनीष मीना ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों को खराब पड़े हैंडपंपों को ठीक कराने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल के बाद इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि जिले की ग्राम पंचायतों में करीब 23673 हैंडपंप लगे हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी ब्लॉकों के डीपीआरओ और एडीओ पंचायतों को निर्देश दिए थे कि किसी भी ग्राम पंचायत का हैंडपंप खराब नहीं होना चाहिए। गर्मी के मौसम में ग्रामीण जनता को पेयजल के लिए भटकना न पड़े। सभी हैंडपंप हर हाल में ठीक कराए जाएं। साथ ही इस बात का सर्वे भी कराएं कि उनकी ग्राम पंचायत में कितने हैंडपंप अस्थाई रूप से खराब हैं या स्थाई रूप से खराब हैं। अगर कोई हैंडपंप मरम्मत या री-बोरिंग कराकर चालू कराया जा सकता है तो उसे पंचायत निधि की धनराशि से तत्काल ठीक कराया जाए।
CDO मनीष मीना ने डीपीआरओ को सभी गांवों में खराब हैंडपंपों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने एडीओ पंचायत को भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने ब्लाकों की ग्राम पंचायतों में जाकर देखें कि कहीं कोई हैंडपंप खराब तो नहीं है, उसे तत्काल ठीक कराएं। श्री मीना ने डीपीआरओ को एक सप्ताह का समय देते हुए कहा कि वे प्रधानों और पंचायत सचिवों के खराब हैंडपंपों को ठीक कराएं। इस कार्य में यदि कोई लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें।
Leave a Reply