![मथुरा-छपरा एक्सप्रेस मथुरा-छपरा एक्सप्रेस](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-72-678x381.jpg)
यूनिक समय ,नई दिल्ली। गौरी बाजार-बैतालपुर के बीच मथुरा-छपरा एक्सप्रेस की जनरल बोगी के पहिए से अचानक धुआं निकलने लगा। यह देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। लोको पायलट व गार्ड की सूझबूझ से इस पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा टला। करीब 40 मिनट बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई।
बिहार के छपरा से चलकर मथुरा जाने वाली छपरा-मथुरा एक्सप्रेस सोमवार की सुबह 7.20 बजे देवरिया रेलवे स्टेशन से गुजरी। बैतालपुर-गौरी बाजार रेलवे स्टेशन के बीच पोखरभिंडा गांव के पास पहुंचने पर ट्रेन की जनरल बोगी के पहिए-ब्रेक से धुआं उठने लगा। धुआं उठता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
इसकी जानकारी होते ही लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। यात्रियों एवं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से धुएं पर काबू पाने की कोशिश की गई। इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद इस पर काबू पाया जा सका। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। करीब 40 मिनट बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकी। स्टेशन अधीक्षक भरत कुमार ने बताया कि बताया कि ब्रेक में धुआं उठने के चलते ट्रेन रुकी थी।
लोक पायलट व गार्ड ने उसे ठीक किया। इसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।
Leave a Reply