दो दिन पहले दुनिया मे आयी मासूम अभी आंख भी नहीं खोल पाई थी कि उससे पहले उसके अपने उसे गैरों में पलने के लिए छोड़ गए । मामला मथुरा का है जहाँ दो दिन की मासूम को रोता बिलखता छोड़ कर उसके माता पिता अस्पताल से गायब हो गए । फिलहाल बाल संरक्षण समिति ने मासूम को अपने कब्जे में ले कर उसके माता पिता की तलाश शुरू कर दी है ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इन शब्दों के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटियों को बचाने और बेटियों को पढ़ाने का संदेश देते है । लेकिन यह शब्द अस्पताल में रोती इस मासूम के आगे शायद कोई मायने नहीं रखते । 1अप्रैल को मथुरा के शहर कोतवाली इलाके में स्थित ब्रज नर्सिंग होम में देर रात एक दम्पत्ति आये । जहां महिला के साथ आये पति ने डॉक्टर से पत्नी की डिलिवरी करने के लिए कहा । महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी ।
डॉक्टर ने तत्काल महिला को भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया । इसी दौरान रात करीब 12 बजे महिला ने एक बेटी को जन्म दिया । सकुशल हुई मासूम और उसकी माँ को रूम में शिफ्ट करने के बाद डॉक्टर चले गए । लेकिन 2 अप्रेल की सुबह जब मासूम बेटी के रोने की आवाज अस्पताल स्टाफ ने सुनी तो वह मासूम के पास गए ।
लेकिन मासूम बिटिया के पास पहुंचते ही देखा तो पता चला कि वहां न उसको जन्म देने वाली माँ है और नहीं पिता । इसके बाद डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ ने पूरे दिन बच्ची को जन्म देने वाली माँ और उसके पिता का ििइंतजआर किया । लेकिन कोई नहीं आया । इसके बाद मंगलवार को ब्रज नर्सिंग होम के डॉक्टर अवदेश अग्रवाल ने मासूम को अस्पताल में छोड़कर चले जाने की सूचना सिटी मजिस्ट्रेट को दी ।
हॉस्पिटल में मासूम को छोड़कर माँ पिता के गायब होने के जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट ने बाल कल्याण समिति की टीम को अस्पताल भेजा । अस्पताल पहुँची टीम ने मासूम के बारे डॉक्टर से जानकारी लेने के बाद 2 दिन की मासूम बेटी को अपने कब्जे में लिया और उसे जिला अस्पताल ले गए ।
बिओ:- इस मासूम के माता पिता तो इसे परायों में अपना तलाशने के लिए इस बेगानी दुनिया मे छोड़ गए । इस देश में जहां बेटी को भगवान का दर्जा दिया जाता है ।हो सकता है कि उसकी भी कोई मजबूरी रही हो । लेकिन क्या इस मासूम का करुण क्रन्दन से ज्यादा उसकी मजबूरी थी ।
Leave a Reply