
यूनिक समय, मथुरा। गुरुनानक नगर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश खंडेलवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम के आयुक्त शशांक चौधरी से भेंट की और क्षेत्र की सात प्रमुख समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में व्याप्त जलनिकासी, सफाई और अन्य नागरिक समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से हस्तक्षेप की मांग की। नगर आयुक्त ने भैंस बहोरा से लेकर बड़ी रेलवे लाइन तक नाले की सफाई शीघ्र कराने का आश्वासन दिया, साथ ही गुरु नानक नगर और बृज नगर के निवासियों से सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर मंजू गोस्वामी, अजय कुमार शर्मा, राजेश अग्रवाल, अमरनाथ गोयल, जयकेशव मिश्रा, हरपाल सिंह भाटिया, सनोज चतुर्वेदी, अनिल चौधरी, राम शर्मा, राकेश सैनी, सुभाष जैन, जितेन्द्र सलूजा, नीरज मित्तल, अनिल गौतम और देवेश गोयल सहित कई लोग उपस्थित रहे और समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।
Leave a Reply