पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज मथुरा बंद, नहीं खुले बाजार

आज मथुरा बंद

यूनिक समय, मथुरा। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में आज मथुरा का बाजार पूरी तरह बंद है। मथुरा बंद के चलते पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। निर्दोष लोगों पर आतंकवादियों की कायराना हरकत से देश में आक्रोश है। मथुरा में भी इस घटना को लेकर लोगों का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है।

पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के आह्वान पर व्यापारिक संगठनों ने कल मथुरा का बाजार पूरी तरह बंद रखने का आह्वान किया था। इसका असर आज सुबह बाजार में कचौड़ी, जलेबी और बेढ़ई का नाश्ता करने वालों के साथ ही चाय, बीड़ी और सिगरेट खरीदने वालों पर भी पड़ेगा। इसके साथ ही बाजार में सब्जी खरीदने वालों को भी बाजार बंद रहने के कारण खाली थैले लेकर लौटना पड़ सकता है।

मथुरा बंद को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इस संबंध में एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार का कहना है कि शहर में पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। पुलिस शहर में पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखेगी।

मथुरा बंद का दस्तावेज लेखक निबंधन समिति ने भी मथुरा बंद का समर्थन करते हुए अपना पूर्ण सहयोग दिया है। समिति के आज कार्य से विरत रहने के कारण उप पंजीयक कार्यालय सदर प्रथम व द्वितीय में भी कार्य प्रभावित होने की संभावना है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*