संवाददाता
मथुरा। मुंह पर मास्क और दो गज की दूरी नहीं रही तो दिल्ली जैसी स्थिति यहां आ सकती है। यूपी सरकार भी दिल्ली की तरह बड़ा कदम उठा सकती है। यह बात के कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार का असर यहां दिखाई दे सकता है। दिल्ली से आने वाले भक्त बड़ी संख्या में ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने आते हैं,यदि कोई भक्त कोरोना संक्रमित आ गया तो क्या होगा। कितनों के बीच कोरोना संक्रमण फैला जाएगा। कल शाम से अब तक 25 पॉजिटिव केस आए हैं। एक पुलिस अफसर की पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गई बताई जा रही है। नए आंकड़ों के साथ जिले में 5591 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 99 लोगों की मौत हो गई है तो 5123 लोग ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। अब एक्टिव केस- 369 रह गए हैं।
यह बताते चलें कि दिल्ली सरकार ने मुंह पर मास्क न लगाने वालों से दो हजार रुपये अर्थदंड लगाने की घोषणा की है, इससे पहले पांच सौ रुपये अर्थदंड था। इसी तरह से यूपी में अब तक मुंह पर मास्क न लगाने पर पांच सौ रुपये वसूलने के आदेश हैं, लेकिन दिल्ली की तरह हालात अनियंत्रित हुए तो यूपी सरकार भी जल्द बड़ा कदम उठा सकती है। वृंदावन के लोगों को दिल्ली से आने वाले लोगों से चिंता सता रही है कि कहीं उनके आने का सिलसिला जारी रहा तो वृंदावन में भी कोरोना संक्रमण फैल सकता है।
Leave a Reply