
यूनिक समय, मथुरा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के तहत डीएलएड द्वितीय सेमिस्टर की परीक्षा कल, 3 अप्रैल से शुरू होगी। इस परीक्षा में 6111 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जो महानगर के 10 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा को निष्पक्ष और नकलमुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है।
डीएलएड द्वितीय सेमिस्टर की परीक्षा 3 से 5 अप्रैल तक आयोजित होगी और इसमें कुल 4148 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा 10 परीक्षा केन्द्रों पर होगी, जिनमें ब्लैक स्टोन इंटर कॉलेज, सुभाष इंटर कॉलेज बंगाली घाट, बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज मथुरा कैंट, केआर गर्ल्स इंटर कॉलेज, प्रेम देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, चमेली देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज मथुरा, हजारी मल सोमानी नगर निगम इंटर कॉलेज वृंदावन, नगर निगम गर्ल्स इंटर कॉलेज वृंदावन शामिल हैं। इस परीक्षा को नकलमुक्त बनाने के लिए पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
डीएलएड चतुर्थ सेमिस्टर की परीक्षा 7 से 9 अप्रैल तक आयोजित होगी, जिसमें 1943 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा लक्ष्मण प्रसाद चतुर्वेद आर्य कन्या इंटर कॉलेज जनरल गंज, सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज मथुरा कैंट, केआर गर्ल्स इंटर कॉलेज मथुरा, प्रेम देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज और डीएवी इंटर कॉलेज मथुरा में आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने बताया कि इस परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए 237 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राजा बाबू ने सभी परीक्षकों से समय से परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने की अपील की है। जिलाधिकारी ने प्रश्नपत्रों के वितरण की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर प्रीति जैन को सौंपी है, जिनकी अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर ऋतु सिरोही को नामित किया गया है।
Leave a Reply