रात में अंधकार और दिन में उजाला

मथुरा में दिनभर जलती रहती है स्ट्रीट लाइट !

मथुरा। तीन लोक से न्यारी नगरी मथुरा में विद्युत विभाग निराले कार्य। यहां रात में स्ट्रीट बंद होने से सड़क पर अंधकार छाया रहता है। वहीं दिन में भगवान भास्कर के उजाले में भी स्ट्रीट लाइटें जलती दिखाई पड़ती हैं। न तो इनको बंद करने वाला है न देखने वाला है। ऐसा हीं एक नजारा मुर्गा फाटक के पास बने ओवरब्रिज पर ​देखने को मिलता है। यहां लगी सोडियम लाइट (स्ट्रीट लाइट) दिन में भी जलती रहती हैं। यूनिक समय समाचार पत्र ने अपने कैमरे में इस नजारे कैद किया। यहां की सभी स्टीस्ट्रीट लाइट जलती हुई दिखाई देती हैं, जबकि राधापुरम कालोनी से लेकर वात्सल्य ग्राम वृंदावन तक जो कि एक तीर्थस्थल का महत्वपूर्ण मार्ग है, यहां पर रात को अंधकार छाया रहता है। यहां पर स्ट्रीट लाइट का पता तक नहीं है। रोड पर अंधेरे होने की वजह से लूटमार का खतरा बना रहता है। इसी तरह यमुना एक्सप्रेस से जाने वाले कैलाश नगर गोरे दाऊजी रोड पर विप्रा ने स्ट्रीटलाइटें लगवाई और लाखों रूपये खर्च किए, लेकिन स्ट्रीट को देखने वाला कोई नहीं और जलती भी नहीं है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से श्रद्धालुओं ने इस ओर ध्यान देने की मांग की है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*