मथुरा में होली पर्व पर ब्रज घूमने आए श्रद्धालुओं ने यातायात पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर दी। यातायात पुलिस ने बिना सीट बैल्ट पहने ड्राइव करते हुए फोटो कर लिया था। इसी बात से नाराज हो कर कार सवार महिला पुरुषों ने यातायात पुलिस के सिपाही के साथ अभद्रता कर दी।
मंगलवार को दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब यहां छटीकरा चौराहा पर वृंदावन की तरफ जा रही कार सवार लोगों ने यातायात पुलिस के सिपाही के साथ अभद्रता कर दी। कार सवारों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करते हुए उसकी वर्दी तक फाड़ दी।
अर्टिगा कार सवार लोगों ने छटीकरा चौराहा पर उस समय ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता कर दी जब बिना सीट बैल्ट पहने ड्राइव करने पर यातायात पुलिस कर्मी ने फोटो कर लिया। इसी बात से नाराज हो कर कार सवार युवक और उसमें बैठी महिलाओं ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी प्रवीन के साथ मारपीट कर दी।
बताया जा रहा है कि कार सवार मुंबई में किसी कंपनी में इंजिनियर है और वृंदावन के चैतन्य बिहार कॉलोनी में रहता है। मंगलवार की सुबह वह नेशनल हाई वे से छटीकरा होते हुए वृंदावन आ रहा था। इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने उसकी गाड़ी का चालान करने के लिए मोबाइल से फोटो कर लिया। इसी बात से नाराज हो कर कार सवारों ने अभद्रता की बल्कि उसकी वर्दी तक फाड़ दी।
ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही थाना जैंत पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस कार सवारों को थाने ले गई। थाने पहुंचकर ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने कार सवारों के खिलाफ तहरीर दी है।
Leave a Reply