मथुरा: मोक्षदा एकादशी पर ठाकुर बांकेबिहारी दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

ठाकुर बांकेबिहारी

यूनिक समय ,मथुरा। वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मोक्षदा एकादशी के अवसर पर आराध्य के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्त उमड़ पड़े। मंदिर व गलियों के भीड़ के दबाव के बीच भक्तों ने आराध्य के दर्शन किए। इस अवसर पर पूरा परिक्रमा मार्ग राधा-कृष्ण के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।

मोक्षदा एकादशी पर सुबह से ही ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन के लिए मंदिर के द्वार से लेकर गलियां में भीड़ जमा हो गई। जयकारों के बीच श्रद्धालु मंदिर के पट खुलने का इंतजार करते दिखे। पट खुलते ही मंदिर श्रद्धालुओं से भर गया। गलियों में भी लंबी कतार दिखी। श्रद्धालुओं को भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिसकर्मी का पसीना छूट गया। मंदिर से लेकर बांके बिहारी पुलिस चौकी और दूसरी ओर जुगल घाट तक श्रद्धालुओं की कतार लगी दिखी।

बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत अशोक गोस्वामी ने बताया कि मोक्षदा एकादशी पर आराध्य के दर्शन और नगर परिक्रमा का विशेष महत्व है। इस कारण बुधवार में दिल्ली एनसीआर के साथ आगरा व मथुरा के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आए। दर्शन करने के बाद उन्होंने परिक्रमा कर पुण्य लाभ लिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*