
यूनिक समय, मथुरा। डीआईजी/एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मथुरा जिले में पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में पांच निरीक्षकों और 18 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इसमें कुछ प्रमुख बदलावों में थाना यमुनापार का प्रभारी भी शामिल है। खासकर कृष्णानगर पुलिस चौकी प्रभारी को ट्रांसफर किया गया, जो कि वकील से हुई मारपीट की घटना के बाद चर्चा में थे।
एसएसपी ने पीआरओ अजय किशोर को थाना यमुनापार का प्रभारी नियुक्त किया, जबकि छोटे लाल को थाना साइबर का प्रभारी बनाया गया। साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह को रिट सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, संजय त्यागी को रिट सेल से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाचक की जिम्मेदारी सौंपी गई। जसवीर सिंह को वाचक से थाना प्रभारी निरीक्षक मांट के पद पर नियुक्त किया गया है।
कृष्णानगर पुलिस चौकी प्रभारी विक्रांत तोमर को रिपोटिंग चौकी प्रभारी से हटा कर थाना हाइवे की चौकी सतोहा का प्रभारी बना दिया गया।
इसके अतिरिक्त, कई अन्य चौकी प्रभारी के भी तबादले किए गए। कपिल कुमार को चौकी प्रभारी हसनपुर से चौकी रमणरेती, शिवशरण को चौकी रमणरेती से चौकी केशवधाम, हरीश चौधरी को केशवधाम से पीआरओ कार्यालय भेजा गया है। दुष्यंत कौशिक को चौकी प्रभारी मथुरा गेट से चौकी प्रभारी बालाजीपुरम, रजत दुबे को चौकी प्रभारी लाड़लीजी से मथुरा गेट, अनिल कुमार पांडेय को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी लाड़लीजी और रिकेश शर्मा को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी डीग गेट गोविंदनगर भेजा गया है।
इसके अलावा, अजय कुमार को चौकी प्रभारी डीग गेट से बीएसए कोतवाली भेजा गया है, अशेष कुमार को पुलिस लाइन से हसनपुर थाना नौहझील भेजा गया है, पंकज कुमार को पुलिस लाइन से माना गढ़ी नौहझील भेजा गया है, और महिला उप निरीक्षक रेशु रजौर को थाना सदर बाजार से लोक शिकायत प्रकोष्ठ में ट्रांसफर किया गया है।
Leave a Reply