यूनिक समय, मथुरा। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बीती रात्रि गोवर्धन में रैन बसेरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उसमें रुके हुए मुसाफिरों से व्यवस्थाओं की जानकारी की।
शासन के निर्देशानुसार शैलेन्द्र कुमार सिंह ने गरीब, असहाय और कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को नि:शुल्क कम्बल भी वितरित किए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में संचालित सभी 29 रैन बसेरों का अधिकारियों द्वारा रात में भ्रमण किया जा रहा है। जिससे रैन बसेरों में आंगुतकों को बेहतर सुविधाएं मिल पाए। शीतलहर के दृष्टिगत नियमित अलाव भी जलवाए जा रहे हैं। तहसीलवार कम्बल वितरण भी नियमित तौर से कराया जा रहा है।
गोवर्धन एसडीएम नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति ठंड में खुले आसमान के नीचे ना रहे। प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों के लिए रैन बसेरा बनाए गए हैं, जो लोग बाहर से श्रद्धालु है या उन पर यहां रहने के लिए कोई भी छत की व्यवस्था नहीं है ऐसे व्यक्ति अपने नजदीकी रैन बसेरा में जाकर रात्रि में विश्राम कर सकते हैं।
Leave a Reply