मथुरा जिले के थाना कोसीकला में देर रात पुलिस की 2 बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. वहीं दूसरा मौके से फरार हो गया। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम को लगा दिया है। घायल बदमाश बावरिया गैंग का बताया जा रहा है और कई मुकदमों में वांछित चल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि कोसीकला इलाके में नेशनल हाईवे पर चैन स्नैचिंग की वारदात करने वाले दो अपराधी हाईवे पर मौजूद है। और कहीं निकलने की फिराक व घटना की कोशिश में है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र की बैरिकेडिंग शुरू कर दी।
कोसीकला पुलिस हाईवे पर चेकिंग करने लगी इसी दौरान कोटवन पुलिस चौकी के पास दो संदिग्ध बाइक सवार आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब हाथ दिया तो वह भागने लगे और पुलिस के ऊपर फायरिंग करने लगे। जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों के ऊपर फायर किया जिससे एक बदमाश गोली से घायल हो गया और वहीं गिर पड़ा। बदमाश के साथ मौजूद एक और साथी मौके से फरार हो गया जिसे पकड़ने में पुलिस टीम लगी हुई है। मुठभेड़ में बदमाश रामकुमार के पैर में गोली लग गई जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आपको बता दें पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश रामकुमार बावरिया गैंग का सदस्य हैं इसके ऊपर लूट और डकैती जैसी कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. लंबे समय से यह फरार चल रहा था। पुलिस को बदमाश रामकुमार के पास से तमंचा, कारतूस, दो सोने की चेन, चोरी की बाइक व नगदी बरामद हुई है।
Leave a Reply