यूनिक समय ,मथुरा। 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक वृंदावन में बाहरी वाहनों के प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। नववर्ष पर नगर में बड़ी संख्या श्रद्धालु आराध्य के दर्शन के लिए आएंगे, इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इसके अनुसार, प्रवेश मार्ग से मंदिरों तक श्रद्धालु ई रिक्शाओं से पहुंच सकेंगे।
क्रिसमस की छुट्टी के दिन 25 दिसंबर से नए साल तक देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आराध्य के दर्शनों के साथ मनाने के लिए वृंदावन आते हैं। इस दौरान श्रद्धालु बांकेबिहारी मंदिर भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान नगर में जाम के हालात बन जाते हैं। इसे देखते हुए यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन आने वाले बाहरी वाहनों को पानी गांव लिंक रोड स्थित दारुक पार्किंग, पर्यटन सुविधा केंद्र पर रोककर खड़ा कराया जाएगा। मथुरा की ओर से आने वाले वाहनों को सौ शैय्या के सामने खड़ा कराया जाएगा। छटीकरा की ओर से आने बड़े वाहनों को वैष्णोदेवी मंदिर के समीप अस्थाई पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा, जबकि कार एवं छोटे वाहनों को मल्टी लेबल पार्किंग के सामने रोका जाएगा। इन वाहनों को यहां स्थायी और अस्थायी पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। आगरा- दिल्ली हाईवे की ओर से जैंत की ओर से सुनरख मार्ग होेकर नगर में प्रवेश करने वाले वाहनों को सुनरख गांव स्थित अस्थाई पार्किंग पर वाहनों को खड़ा कराया जाएगा। इन सभी प्रवेश मार्गों पर बनीं स्थाई और और अस्थाई पार्किंग स्थल से श्रद्धालु ई रिक्शों से बांकेबिहारी मंदिर एवं नगर के अन्य मंदिरों तक पहुंच सकेंगे।
एसपी यातायात मनोज कुमार यादव ने बताया कि नव वर्ष पर लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए वृंदावन आते हैं। इससे नगर में जाम न लगे और सुगम और सुरक्षित लोग मंदिर आ जा सकें। इसलिए बाहरी वाहनों को 25 दिसंबर की सुबह से दो जनवरी की शाम तक नगर में प्रवेश पर रोक रहेगी। प्रवेश मार्गों पर बनी पार्किंगों पर वाहन खड़े कर श्रद्धालु ई-रिक्शाें से मंदिर जाएंगे। इसके लिए सभी प्रवेश मार्गों पर बैरियर लगाकर पुलिस बल लगाया जाएगा।
नगर वासियों के वाहन स्थानीय घर का पते के आधार कार्ड दिखाने के बाद ही नगर में प्रवेश मिलेगा। सभी बड़े और भारी वाहनों को नगर में प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। यातायात की व्यवस्था के लिए नगर के सभी प्रवेश मार्ग, पार्किंग स्थलों के समीप एवं तिराहे-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
तिबंधित मार्ग
– छटीकरा से वृंदावन की ओर भारी वाहन, छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग स्थल से सभी प्रकार के वाहन, वैष्णो देवी पार्किंग से आगे भारी वाहन, बड़ी एवं छोटी बसें प्रतिबंधित किए गए हैं।
– रुकमणि विहार गोलचक्कर से वृंदावन की ओर बड़े वाहन, मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे चार पहिया वाहन, वृंदावन कट, पानीगांव से वृंदावन की ओर भारी वाहन, पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर सभी प्रकार के वाहन, गोकुल रेस्टोरेंट व मसानी चौराहा से वृंदावन की ओर भारी वाहन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
– परिक्रमा मार्ग में सभी प्रकार के वाहनों के साथ-साथ ई रिक्शाओं का संचालन भी पूरी तरह बंद रहेगा। केवल पैदल श्रद्धालु ही परिक्रमा मार्ग में जा सकेंगे।
डायवर्जन
– यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन होते हुए हाईवे को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे से राया कट से उतरकर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर जाएंगे ।
– राष्ट्रीय राजमार्ग छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को जाने वाले भारी वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे को जाएंगे।
– यमुना एक्सप्रेस-वे की तरफ से और मथुरा शहर की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन बस सौ-सैय्या अस्पताल तक आ सकेंगे। इससे आगे नहीं।
– छटीकरा की ओर से श्रद्धालुओं के चार पहिया वाहन मात्र मल्टीलेवल पार्किंग तक आ सकेंगे तथा नगर निगम द्वारा संचालित ई-बसें रुकमणि विहार गोलचक्कर तक आ सकेंगी। वहीं से वापस जाएंगी।
– मथुरा में आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन जो छटीकरा की तरफ से आयेंगे वह गोकुल रेस्टोरेंट होते हुए कल्याण करोति के पास रामलीला ग्राउंड पर पार्क करेंगे।
पार्किंग व्यवस्था
यमुना एक्सप्रेस- वे से आने वाले वाहनों के लिए पार्किग स्थल
शिवा ढाबा के सामने पार्किंग, पानीगांव पुलिस चौकी के पास पार्किंग, पैराग्लाइडिंग पार्किंग, पानी गांव पशु पैठ, पवन हंस हैलीपैड, मंडी पार्किंग, दारुक पार्किंग।
मथुरा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल
टीएफसी मैदान पार्किंग, चौहान पार्किंग, मंडी पार्किंग, पागल बाबा अस्पताल की खाली भूमि गांव धौरेरा वाहन पार्किंग।
छटीकरा की ओर आने वाले वाहन के लिए पार्किंग स्थल
माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग, माता वैष्णों देवी मंदिर के बराबर में खाली मैदान में पार्किंग, रॉयल भारती मोड़ पार्किंग, रुकमणि विहार गोलचक्कर के पास पार्किंग, मल्टीलेबल पार्किंग, जादौन पार्किंग
जैत कट से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल
रामताल चौराहा के पास खाली भूमि, छह शिखर तिराहा के पास पार्किंग, हरेकृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग, प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग,
Leave a Reply