मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोवर्धन मंदिरों से पांच दिन के अंदर दूध बहना बंद नहीं हुआ तो मंदिर प्रशासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह सख्त आदेश मथुरा प्रशासन ने गोवर्धन के चारों मंदिरों की मैनेजमेंट कमिटी को दिया है। मंदिर मैनेजमेंट कमिटी को पांच दिन के अंदर दूध को रीसाइकल करने के लिए ईटीपी (इन्वाइरनमेंट ट्रीटमेंट प्लांट) लगाने को कहा गया है।
नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) ने मंदिर मैनेजमेंट को मंदिरों से नालियों में बह रहे दूध को रोकने का आदेश दिया था। मंदिर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो नाराज जिला प्रशासन ने अब सख्ती दिखाई है। एसडीएम डीपी सिंह ने बताया कि मंदिर प्रशासन को यह आदेश 9 मई को दिया गया है। जो ईटीपी प्लांट लगेगा वह दूध को पानी बनाएगा। उस पानी को सिंचाई और दूसरे कामों में लाया जा सकेगा।
हर महीने बहता है एक लाख लीटर दूध
एसडीएम ने बताया कि गोवर्धन के चार मंदिरों में से अकेले गिरिराज मंदिर से हर महीने लगभग एक लाख लीटर दूध चढ़ाया जाता है। उन्होंने बताया कि मुकुट मुखारविंद मंदिर, दानघाटी मंदिर, हरगोकुल मंदिर और मुखारविंद जातिपुरा मंदिरों को नोटिस भेजा गया है। उनके पास सिर्फ 14 मई तक का समय है।
16 मई को अगली सुनवाई
उन्होंने बताया कि गिरिराज परिक्रमा संरक्षण एनजीओ ने एनजीटी में शिकायत की थी कि मंदिरों से नालियों में बहने वाले दूध से आसपास बदबू फैलती है। जिसके बाद एनजीटी ने मंदिरों को कार्रवाई के लिए कहा था। अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 मई को है।
Leave a Reply