यूनिक समय ,मथुरा। मथुरा के बलदेव क्षेत्र के गांव दघेंटा निवासी प्रसूता की प्रसव के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए परिजन ने सीएचसी पर हंगामा किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीएस सिसौंदिया ने परिजन को समझा-बुझाकर शांत किया।
गांव निवासी बंटी ने बताया कि 22 वर्षीय पत्नी तुलसी को मंगलवार को प्रसव पीड़ा हुई। उसे बलदेव स्थित सीएचसी पर दोपहर 11 बजे भर्ती कराया गया। महिला ने यहां बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया, तब तक उसकी मौत हो गई। तुलसी की शादी 15 माह पूर्व हुई थी। बताया कि नर्स महिला का स्वास्थ्य सही बताती रही। देर रात जिला अस्पताल में प्रसूता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजन शव लेकर सीएचसी पर पहुंच गए, हंगामा कर लापरवाही का आरोप लगाए। कहा नर्स ने गलत इंजेक्शन दिया, इससे इससे तबीयत बिगड़ी। रात में महिला डाॅक्टर तक मौजूद नहीं थी। सीएचसी अधीक्षक डॉ. वीएस सिसौदिया ने बताया महिला की मौत सीएचसी पर नहीं हुई है। गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया, पर परिजन निजी अस्पताल ले गए। वहां मौत हो गई है। बच्ची हमारे यहां सकुशल है।
Leave a Reply