मथुरा: बिजली चोरी मामले में सैकड़ों लोगों के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज

बिजली चोरी

यूनिक समय, मथुरा। जनपद मथुरा में बिजली चोरी के मामलों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए अब तक 1887 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्यवाही जनवरी से लेकर 16 अप्रैल तक बिजली चोरी निरोधक थाने के माध्यम से की गई है। इस व्यापक अभियान से जिले भर में हड़कंप मच गया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक सोनू राजोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली चोरी को रोकने के उद्देश्य से लगातार छापेमारी की जा रही है। गोवर्धन, राधा कुंड, फरह, राया, नौहझील सहित जनपद के विभिन्न इलाकों में चोरी के कई मामले सामने आए हैं। छापों के दौरान अवैध केबल भी बरामद की गई हैं और अधिकांश मामलों में घरेलू उपभोक्ताओं को चोरी करते हुए पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि गर्मियों के चलते कुछ लोग अवैध तरीके से बिजली का उपयोग कर एसी और कूलर चला रहे हैं। ऐसे लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, लगभग 5 प्रतिशत वाणिज्यिक उपभोक्ता भी चोरी में लिप्त पाए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे भी समय-समय पर अभियान चलाकर बिजली चोरी में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, ताकि इस पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सके।

मथुरा जनपद में बिजली की चोरी पर नियंत्रण के लिए पुलिस और बिजली विभाग की संयुक्त कार्यवाही तेज कर दी गई है। लगातार हो रही छापेमारी और एफआईआर से साफ है कि प्रशासन इस मुद्दे पर अब कोई ढिलाई बरतने को तैयार नहीं है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*