प्रमुख संवाददाता
मथुरा। हर दुल्हा और दुल्हन का शादी को यादगार बनाने का सपना होता है। सपना साकार हो जाए तो क्या कहने। दुल्हा अपनी दुल्हनियां को लेने के हैलीकाप्टर से पहुंचा तो हर कोई देखता रह गया। जानकारी के अनुसार राधा माधव नगर सिविल लाइन निवासी राजवीर सिंह की पुत्री रक्षा की शादी अरूण पुत्र चौधरी जगवीर सिंह निवासी राधाकृष्ण सिटी औरंगाबाद मथुरा से 25 नवंबर के दिन हुई थी। कुछ रस्मों के चलते रक्षा की विदाई शादी के तीसरे दिन जय गुरूदेव स्थित हेलीपैड से होनी तय हुई।
जब 27 नवंबर को विदाई का पल आया तब वो हुआ जो किसी ने उम्मीद नहीं की थी। अरुण अपनी दुल्हन को विदा कराने के लिए हेलीकॉप्टर से नजदीक के जय गुरूदेव स्थित हेलीपैड ग्राउंड में उतरा। रक्षा को घर से आॅडी कार से विदा करा के जय गुरूदेव स्थित हेलीपैड पहुंचा। इस दौरान बेटी रक्षा के परिवार वाले इलाके के लोगों केसाथ विदाई का गम थोड़ा सा भूल कर हेलीकॉप्टर से अपनी बेटी की विदाई की खुशी में मशगूल दिखे।
हेलीकॉप्टर से दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर अपने पैतृक गांव बलदेव स्थित बरौना पहुंचा तो सभी ग्रामीण हेलिकॉप्टर से आई दुल्हन को देखने के लिए एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने दूल्हा-दुल्हन पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में पहली बार कोई दूल्हा-दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लेकर आया है।
Leave a Reply