
यूनिक समय, मथुरा। आज मथुरा के होली गेट के आसपास से अतिक्रमण हटाने और फुटपाथ खाली कराने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में प्रकाशचंद्र अग्रवाल, जो कि चुना कंकड़ निवासी हैं, ने 22 मार्च को एक रिट याचिका दाखिल की थी। इसमें उन्होंने मथुरा के डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त, और महापौर को प्रतिवादी बनाया है। याचिका में मांग की गई है कि होली गेट के चारों ओर से अतिक्रमण हटाया जाए और फुटपाथों को खाली कराया जाए।
सुनवाई आज कोर्ट नम्बर 03 में न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की खंडपीठ द्वारा की जाएगी। इस मामले में याची प्रकाशचंद्र अग्रवाल स्वयं कोर्ट में उपस्थित होकर बहस करेंगे। हालांकि, हाईकोर्ट में इन दिनों अधिवक्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है, जिसके कारण यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हड़ताल समाप्त होती है या नहीं और सुनवाई आगे बढ़ पाती है।
Leave a Reply