मथुरा- ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में 7 मार्च से शुरू होगा होली महोत्सव

द्वारकाधीश मंदिर होली महोत्सव

यूनिक समय, मथुरा। मथुरा के प्रसिद्ध ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में 7 मार्च से होली का विशेष आयोजन शुरू होने जा रहा है। इस दौरान भक्तों को कई विशेष धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

द्वारकाधीश मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 मार्च को ठाकुर जी यमुना घाट पर विराजमान होकर होली खेलेंगे। दर्शन का समय सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

8 मार्च से भक्तों को राजभोग दर्शन के दौरान होली के रंगों की प्रसादी का आनंद मिलेगा, जो सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक होगी।

10 मार्च को एकादशी के दिन ठाकुर जी कुंज में होली खेलेंगे, जबकि 12 मार्च को बगीचे में विशेष होली आयोजन किया जाएगा। इस रंगीन महापर्व का समापन 14 मार्च को डोल महोत्सव के साथ होगा, जब भक्तों के बीच होली का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मथुरा आने वाले भक्तों के लिए यह होली उत्सव एक यादगार अनुभव साबित होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*