सिवान्टोस और मीनाक्षी स्पीच का बेस्ट साउंड सेन्टर मथुरा में भी
संवाददाता
मथुरा। सुनने की समस्या किसी भी उम्र में व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है। इस कारण इसे कभी भी हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। रिसर्च बताती हैं की दुनिया की 6% से अधिक की आबादी किसी न किसी रूप में सुनने की समस्या से पीड़ित है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सिवान्टोस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मीनाक्षी स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक के साथ अपना प्रथम बेस्ट साउंड सेंटर लॉन्च किया है।
इसका शुभारंभ कृष्णा नगर में मीनाक्षी स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक की निदेशक एवं चीफ आॅडियोलॉजिस्ट श्रीमती मीनाक्षी वढेरा एवं डब्लू एस आॅडियोलॉजी के सीईओ तथा प्रबंध निदेशक अविनाश पवार ने किया । सिवान्टोस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मीनाक्षी स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक अब मिलकर सुनने की समस्या से ग्रसित मथुरा वासियों के जीवन मे महत्वपूर्ण परिवर्तन करने के लिए उत्साहित है और तैयार है ।
सिवान्टोस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ एवम प्रबंध निदेशक अविनाश पवार ने बताया कि यह नया “हियरिंग एड सोल्यूशन” सुनने के साथ साथ हेल्थ केअर प्रोफेशनल्स को मॉर्डन यूजर की डिमांड शेड्यूल को बेहतर तरीके से पूरा करने में पूर्ण सक्षम है। मीनाक्षी स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक सिगनिया श्रवण यंत्र इस्तेमाल करने वालों को वर्ल्ड क्लास कस्टमर केयर प्रदान करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है । अत्याधिक बेस्ट साउंड टेक्नोलॉजी के साथ उपभोक्ताओं के अनुकूल उन्नत तकनीक का उपयोग करते हुए पूर्ण गुणवत्ता और विश्वास सुनिश्चित करता है। मीनाक्षी स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक की निदेशक श्रीमती मीनाक्षी वढेरा ने बताया कि मथुरा केंद्र का शुभारंभ उन सभी आयु वर्ग के उपयोगकर्ताओं की मांग एवं उनकी श्रवण संबंधी जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक अभिनव कदम है।
Leave a Reply