
गोवर्धन । नगर निकाय चुनाव में वोटरों को लुभाने को मंगवाई गई हरियाणा मार्का की अवैध शराब का जखीरा थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने श्रीबाबूलाल महाविद्यालय से असलाह सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
मंगलवार को सांय पाँच बजे चुनाव प्रचार थमने के बाद ही गोवर्धन नगर पंचायत अध्यक्ष पद निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी शर्मा नंदकिशोर शर्मा उर्फ नंदू की शराब बटना प्रारम्भ हो गई। थाना पुलिस और एसओजी की टीम को खास मुखवीर की सूचना मिली की गोवर्धन के प्रसिद्ध श्री बाबूलाल महाविद्यालय में हरियाणा मार्का की अवैध शराब वोटरों को बांटी जा रही है। थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए श्री बाबूलाल महाविद्यालय से भारी मात्रा में हरियाणा मार्का की अवैध शराब, दो असला सहित गोवर्धन नगर पंचायत की निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी शर्मा के पति वा बाबूलाल महाविद्यालय के डायरेक्टर नंदकिशोर उर्फ़ नंदू व साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गोवर्धन पुलिस के अनुसार गोवर्धन के सुप्रसिद्ध श्री बाबूलाल महाविद्यालय से पकड़े गए अभियुक्त नन्दकिशोर उर्फ नन्दू पुत्र पूर्व चेयरमैन पंडित खेमचन्द शर्मा निवासी हाथी दरवाजा कस्बा गोवर्धन जनपद मथुरा साथी पुरषोत्तम पुत्र लक्ष्मण निवासी सकीतरा कस्बा थाना गोवर्धन से 17 पेटी रॉयल स्टैग , 10 पेटी मैकडॉवेल , 20 पेटी बीयर कैन, एक बन्दूक 12 बोर , एक राइफल देशी कन्ट्री मेड बरामद की गई। बाबूलाल विद्यालय कस्बा गोवर्धन से नगर निकाय चुनाव में वोटरों को वितरण को लायी गयी गैर-प्रान्त की बीयर, अंग्रेजी शराब को बरामद कर व अवैध अस्लाह के साथ अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर चालान किया गया। कार्यवाही में सामिल प्रभारी निरीक्षक ओमहरि बाजपेयी थाना गोवर्धन मथुरा, उ0नि0 राकेश कुमार प्रभारी S.O.G. जनपद मथुरा, उ0नि0 यशपाल सिंह चौकी प्रभारी कस्बा, थाना गोवर्धन मथुरा, उ0नि0 सुधीर कुमार थाना गोवर्धन हेड कांस्टेबलसौरभ दुबे, सहदेव, रिषव,अशोक कुमार, अजेन्द्र कुमार, दीपक पचौरी, बिजेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार, सोनू कुमार, अभिनय यादव, एवं एस ओजी की सयुक्त टीम मथुरा।
Leave a Reply