
यूनिक समय, मथुरा। केडी डेंटल कॉलेज ने “जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल सेंटर्स” पर एक नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह शिविर सामाजिक कार्यकर्ता सतीश चंद्र शर्मा की पहल पर जरूरतमंद बच्चों में मौखिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
केडी डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनीष लाहोरिया ने बताया कि इस तरह के शिविरों के माध्यम से बच्चों को दांतों की देखभाल और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है, और भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियां जारी रहेंगी।
वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ सिसोदिया ने कहा कि बच्चों में दंत स्वच्छता को लेकर समझ बढ़ाना इस शिविर का मुख्य उद्देश्य था। बाल दंत विशेषज्ञ डॉ. सुषमा ने बच्चों की दंत जांच की और उन्हें सही तरीके से ब्रश करने की विधि भी सिखाई।
जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन सोसाइटी के अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा ने सभी चिकित्सकों और प्रशिक्षु डॉक्टरों का आभार प्रकट करते हुए उनका सम्मान भी किया।
कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य सीमा शर्मा, कोऑर्डिनेटर तनु चौहान, कुमकुम राजपूत, भारती राजपूत, झलक चौहान, दीपिका, सत्यम चौहान, प्रभात शर्मा और पूजा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply