मथुरा: ब्रज में आराध्य के दर्शन को पहुंचेंगे लाखो भक्त, दो जोन-पांच सेक्टर में बंटा वृंदावन

banke-bihari

500 पुलिसकर्मियों व दो कंपनी पीएसी के जिम्मे व्यवस्था। दस करोड़ से अधिक की भोग प्रसादी की बिक्री का अनुमान-जन्मस्थान पर श्रद्धालुओं के तैयार हुआ पचास टन प्रसाद। पुलिसकर्मियों से एसएसपी शैलेशकुमार पांडे ने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार रखें।

वृंदावन-मथुरा। ठा. बांकेबिहारी मंदिर में रेलिंग व्यवस्था से लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिसफोर्स तैनात की गई है। शहर को दो जोन व पांच सेक्टरों में बांटा गया है। शनिवार को करीब दस लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। जिसे देखते हुए खास इंतजाम किए गए हैं।

शहर को दो जोन व पांच सेक्टरों में बांटा गया है। जोन का प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक तथा सेक्टर का प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी होंगे। ठा. बांकेबिहारी समेत प्रमुख मंदिरों के आसपास करीब पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मियों तथा दो प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है।

डीएम पुलकित खरे ने पुलिसकर्मियों के साथ स्वास्थ विभाग, नगर निगम के अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं के लिए अलाव की व्यवस्था भी की गई है।

गुजरते वर्ष की विदाई और नए वर्ष के स्वागत के लिए कान्हा की नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। 31 दिसंबर से दो जनवरी तक करीब दस लाख से अधिक श्रद्धालु ब्रज में पहुंचेंगे। श्रीकृष्ण जन्ममाष्टमी पर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में हुई दुर्घटना के बाद पहली बार इतनी संख्या में श्रद्धालु ब्रज में आएंगे। ऐसे में उन्हें संभालना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है। भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।

गुजरते वर्ष की विदाई और नए वर्ष के स्वागत के लिए हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु ब्रज में आते हैं। इस बार 31 को शनिवार है और एक जनवरी को रविवार है। ऐसे में अन्य वर्षों की अपेक्षा इस बार भीड़ अधिक रहेगी। उधर, सीकर में खाटू श्याम मंदिर के पट बंद होने के कारण भी करीब तीन लाख श्रद्धालु अधिक आने का अनुमान है। ऐसे में इस बार पुलिस के लिए भीड़ का प्रबंधतंत्र चुनौतीपूर्ण है। वृंदावन में शुक्रवार सुबह आठ बजे से ही बाहरी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया, ये दो जनवरी तक जारी रहेगा।

वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। ऐसे में यहां भोग प्रसादी बड़े स्तर पर तैयार की जा रही है। करीब पांच करोड़ रुपये की भोग प्रसादी तैयार हो रही है। अकेले श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर ही पचास टन प्रसाद का स्टाक किया गया है। उधर, गोवर्धन में भी बड़े स्तर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए करीब तीन करोड़ रुपये का प्रसाद तैयार हो रहा है।

वृंदावन में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। वृंदावन में बैरियर बनाने के साथ ही जगह-जगह एलईडी लगाई गए हैं। मंदिर और उसकी गलियों में भीड़ होने पर श्रद्धालुओं को बाहर ही रोक लिया जाएगा। अंदर भीड़ कम होने पर ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। विद्यापीठ के पास झुनझुनवाला कोठी और कालीदह के पास श्रद्धालुओं के विश्राम स्थल बनाए गए हैं। यहां एक बार में दो श्रद्धालु विश्राम कर सकते हैं। यहां पर जूता घर के साथ ही शौचालय और पानी की व्यवस्था भी की गई है।

कोविड गाइड का करें पालन

ब्रज में आराध्य के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है वह मास्क का जरूर पालन करें। अपने जूते जूता घर पर ही उतारें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो। श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने के लिए प्रशासन ने व्यवस्था की हैं। – पुलकित खरे, डीएम।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*