
यूनिक समय, मथुरा। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की सुरक्षा में वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन से लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे । राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ सेना भी उनकी सुरक्षा में रहेगी। इसके साथ जिस रास्ते से राष्ट्रपति गुजरेंगी उन्हे जनता के लिए कुछ समय तक बंद कर दिया जाएगा।
25 सितंबर को राष्ट्रपति के आने के प्रोग्राम को लेकर पुलिस प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के इंतजाम शुरू कर दिए है। दूसरे जनपदों से वीवीआईपी ड्यूटी के लिए फोर्स का आना शुरू हो गया है। पीएसी की कंपनियां भी आने लगी है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में चार हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही आठ कंपनी पीएसी की भी लगाई जाएंगी।
वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन से लेकर वृंदावन तक के रास्ते में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। बाहर से आने वाले फोर्स को ड्यूटी स्थल के बारे में कल ब्रीफिंग की जाएगी। इसके साथ ही राष्ट्रपति जिस मार्ग से गुजरें गी उस पर भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया जाएगा। भीड़ भरे इलाकों में छतों पर भी फोर्स को तैनात किया जाएगा। राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई कोताही नहीं होने दी जाएगी।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा; अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलटी, एक मौत, दो घायल
Leave a Reply