
यूनिक समय, मथुरा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कल होने वाले आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाएं की है। सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति के आने वाले मार्गों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। इसके साथ ही वृंदावन और मथुरा में होने वाले कार्यक्रम स्थलों की चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई है। इन स्थानों पर मजिस्ट्रेट और डीटीएस कमांडो की तैनाती की गई है।
राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगने वाले चार हजार सुरक्षाकर्मियों और आठ कंपनी पीएसी के जवानों को आज उनके ड्यूटी स्थलों पर तैनात किया गया है। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर, निधिवन और सुदामाकुटी के साथ मथुरा के अंतापाड़ा परिक्रमा मार्ग स्थित कृष्ण कुब्जा भाव मंदिर के आस-पास पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। यहां रास्तों और कार्यक्रम स्थल के आस-पास पुलिस की इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी कि कोई भी व्यक्ति वहां बिना अनुमति के नहीं पहुंच सकेगा। इन स्थलों पर डीटीएस कमांडो को भी तैनात किया गया है। पूरे इलाके पुलिस छावनी के रुप में नजर आएंगे। इन स्थानों पर राष्ट्रपति के रहने तक इन इलाकों के आस-पास किसी को फटकने तक नहीं दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान मजिस्ट्रेटों को भी इन इलाकों में ड्यूटी पर तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने इस तरह सुरक्षा व्यवस्था की है कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम बिना विध्न के हो सकेगा। राष्ट्रपति जिस मार्ग से होकर गुजरेंगी उस मार्ग पर पुलिसकर्मियों को थोड़ी- थोड़ी दूरी पर तैनात किया जाएगा।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura Breaking News: पुलिस मुठभेड़ में ₹25,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार
Leave a Reply