
यूनिक समय, मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आज, रंगभरनी एकादशी को पारंपरिक लठामार होली का आयोजन किया जाएगा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि होली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह उत्सव हमेशा की तरह जन्मभूमि परिसर में केशव वाटिका में आयोजित किया जाएगा।
इस लठामार होली में रावल गांव के हुरियारे-हुरियारिनों के साथ श्रीकृष्ण जन्मभूमि से जुड़े रसिक भक्तजन भी शामिल होंगे। फूलों की होली के साथ गुलाल की वर्षा होगी और ढोल-नगाड़ों की मंगल ध्वनि के साथ श्रद्धालु लठामार होली का आनंद लेंगे।
संस्थान प्रबंध समिति के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि रंग और गुलाल की वर्षा के लिए स्वचालित यंत्रों का उपयोग किया जाएगा। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सामान घरों पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई गयी है। जन्मभूमि के तीनों द्वारों से प्रवेश और निकास की व्यवस्था रहेगी।
Leave a Reply