
वर्ष 2014 का रिकार्ड टूट नहीं पाया, उस समय हुआ 64.33 प्रतिशत मतदान
शांति के साथ हुए मतदान के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली
वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर लोगों में गुस्सा दिखा
महेश वार्ष्णेय
मथुरा। संसदीय क्षेत्र के वोटर्स ने गुरुवार को लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में मथुरा का प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्य की किस्मत एवीएम में बंद कर दी। 23 मई को पता चलेगा कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा। हालांकि इस बार वर्ष 2014 के वोटों का रिकार्ड टूट नहीं पाया। क्योंकि उस समय 64. 33 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन 18 अप्रैल को सायं 6 बजे तक 60.56 प्रतिशत मतदान होने की खबर आ रही हैं। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने गांव गांठौली के मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया, तो रालोद के राष्टÑीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और चारु चौधरी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
गौरतलब है कि मथुरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी, महागठबंधन प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी महेश पाठक के बीच मुकाबला हुआ। कहीं भाजपा और महागठबंधन टक्कर में था तो कहीं भाजपा और कांग्रेस टक्कर में संघर्ष दिखाई दी। वैसे हर किसी की नजर सुबह से लेकर सायं मतदान के आंकड़ों पर रही। मथुरा-वृंदावन, मांट, छाता, गोकुल और गोवर्धन विधानसभा क्षेत्रों से भी रुझान लिए जा रहे थे। हालांकि चुनाव आयोग ने मथुरा संसदीय क्षेत्र में चल रहे मतदान के बारे में हर दो घंटे में बुलेटिन जारी किया। सायं को मतदान समाप्त होने के बाद टक्कर में मानने वाले प्रत्याशियों के रणनीतिकारों ने बूथ स्तर से लिए गए आंकड़ों को लेकर माथापच्ची करना शुरु कर दिया है। खामोशी के साथ वोटर्स ने अपने मताधिकार का मतदान किया। कई मतदान केंद्रों पर वोट डालने आए लोगों का नाम मतदाता सूची में ना होने से उनका गुस्सा देखने को मिला। वह वोटर कार्ड दिखाते रह गए, लेकिन मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके।
जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा और एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने भी कई मतदान का केंद्रों का जायजा लिया।
उधर,मथुरा-वृंदावन विधानसभा क्षेत्र में 54.75, छाता में 60.94, मांट में 60.75, गोवर्धन में 62.84 एवं गोकुल (बलदेव) में 61.7 प्रतिशत मतदान होने की खबर मिल रही है।
भाजपा नेता पर प्राणघातक हमला
मथुरा। रिफायनरी थाना क्षेत्र में भाजपा नेता रामजीलाल पर प्राणाघातक हमले की खबर से सनसनी फैल गयी। यह हमला रांची बांगर मतदान केंद्र के निकट होना बताया जा रहा है। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमलावर फरार हो गया।
Leave a Reply