
यूनिक समय, मथुरा। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर पहलगाम में किए गए नरसंहार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर संघ विचार परिवार सहित अनेक राष्ट्रवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की बैठक में एक मई को मथुरा बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
वक्ताओं ने आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा की तथा भारत सरकार से आग्रह किया कि वह जल्द से जल्द आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे। वक्ताओं ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा किया गया यह हमला भारत की आत्मा पर सीधा हमला है। यह देश को अस्थिर करने की साजिश है। एक ओर जहां देश विकास और सशक्तिकरण की ओर अग्रसर है, वहीं राष्ट्र विरोधी ताकतें इसे नष्ट करने में लगी हुई हैं, जिसे भारत का आम समाज किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेगा।
एक मई को मथुरा बाजार बंद का आह्वान करने वाले संगठनों में सर्राफा कमेटी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, नगर उद्योग व्यापार मंडल, होली दरवाजा व्यवसायी समिति, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हिंदू जागरण मंच, अधिवक्ता परिषद, लघु उद्योग भारती, भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्र सेविका समिति, भारत विकास परिषद, हिंदू महासभा समेत कई अन्य संगठन प्रमुख थे।
बैठक में भाजपा विधायक श्रीकांत शर्मा, हिंदू नेता गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, विहिप के संगठन मंत्री राजेश कुमार, उमाकांत, सह विभाग प्रभारी डॉ. संजय, कन्हैयालाल अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, हिजामं के सुरेंद्र कौशिक, विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री दिव्यांशु, अमन पांडे, गोकुलेश गौतम आदि मौजूद रहे। बैठक का गणगीत श्री ओम ने किया तथा संचालन महानगर प्रभारी विजय बुंटा सराफ ने किया।
Leave a Reply