Mathura: 26 जनवरी को लेकर मथुरा पुलिस हाई अलर्ट पर; डॉग स्क्वायड ने जंक्शन से बस स्टैंड तक खंगाला चप्पा-चप्पा

Dog squad searched every nook from the junction to the bus stand

यूनिक समय, मथुरा। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से ‘अलर्ट मोड’ पर दिखाई देने लगा है। इसके चलते पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। साथ ही, पुलिस टीमों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

मथुरा जनपद प्रदेश के संवेदनशील जिलों में शामिल है, इसलिए यहाँ पुलिस को सदैव सतर्क रखा जाता है। आगामी गणतंत्र दिवस को देखते हुए एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। सभी क्षेत्राधिकारियों (CO) और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।

सुरक्षा के कड़े निर्देशों के अनुपालन में पुलिस ने आज मथुरा जंक्शन के ‘सर्कुलेटिंग एरिया’ और प्लेटफॉर्मों पर डॉग स्क्वायड एवं बम निरोधक दस्ते के साथ व्यापक चेकिंग की। इस दौरान यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली गई। इसके अतिरिक्त, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने मथुरा कैंट रेलवे स्टेशन के आउटर इलाकों और प्लेटफॉर्म पर भी सघन निरीक्षण किया।

पुलिसकर्मियों ने रोडवेज के नए बस स्टैंड पर भी सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया। वहीं, श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह क्षेत्र को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है। वहां तैनात सुरक्षाकर्मी दर्शनार्थियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, 26 जनवरी तक पूरे जनपद में पुलिस द्वारा इसी प्रकार विशेष सुरक्षा व्यवस्था जारी रहेगी।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Cricket News: बांग्लादेश ने किया T20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार; भारत आने से किया साफ इनकार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*