मथुरा: बेरहम पति ने कुल्हाड़ी से काट डाली पत्नी, नहीं कांपे हाथ

कुल्हाड़ी से हत्या

यूनिक समय ,मथुरा। मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र स्थित मोतीकुंज में कुल्हाड़ी के प्रहार से विवाहिता की हत्या कर दी गई। इस मामले में बृहस्पतिवार पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतका के भाई का आरोप है कि कार और दो लाख रुपये न देने पर उसकी बहन की हत्या की गई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि शहर की पॉश कॉलोनी मोतीकुंज में बुधवार की शाम को सुनील और उसकी पत्नी आरती में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच शराब के आदी पति ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने सिर के साथ चेहरे पर भी कुल्हाड़ी से प्रहार किए। सिर और चेहरे पर तीन बार कुल्हाड़ी से प्रहार के निशान हैं।

दोनों के बीच विवाद किस कारण से हुआ इसके बारे में पुलिस जानकारी कर रही है। इसी बीच पोस्टमार्टम हाउस पर बृहस्पतिवार को आरती के मायका पक्ष ने पति समेत अन्य परिजन पर दहेज न देने के कारण हत्या करने की आरोप लगाया।

थाना जैंत के छटीकरा स्थित अल्हैपुर निवासी भाई लवकुश ने बताया कि उनके पिता सीताराम ने 19 नवंबर 2018 को सुनील के साथ आरती के साथ का विवाह किया था। सुनील शराब का आदी है। इसकी जानकारी उन्हें शादी के बाद हुई। कई बार उनकी बहन के साथ मारपीट की गई। पिछले कुछ दिनों से मकान के ऊपर कमरे बनवाने के लिए रुपये की मांग की जा रही थी। उन्होंने तीन लाख रुपये दिए भी। इसके बाद दो लाख रुपये और कार की मांग की गई। जब मांग पूरी नहीं हुई तो ससुरालियों ने षडयंत्र के तहत उनकी बहन की हत्या कर दी।

इधर, पुलिस हत्यारोपी पति से पूछताछ करने में जुटी है। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि पति सुनील, ससुर महेश, सास रेखा, जेठ किशोर, जेठानी खुशबू के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*