मथुरा: नरी सेमरी में तीज के मौके पर हुआ चमत्कारी आरती का आयोजन

नरी सेमरी में चमत्कारी आरती

यूनिक समय, मथुरा। मथुरा के पास स्थित कोसीकलां के गांव नरी सेमरी में तीज के मौके पर एक चमत्कारी आरती का आयोजन हुआ। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों भक्तों की भीड़ उमड़ी। नरी सेमरी स्थित देवी मंदिर में सोमवार को विशेष चमत्कारी आरती देखने के लिए हजारों भक्त पहुंचे।

आरती के दौरान बड़े दीपकों की तेज लौ सफेद चादर के ऊपर से होकर गुज़र रही थी, लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह थी कि चादर में एक भी जलन या आग नहीं लगी। इस दृश्य ने उपस्थित भक्तों को अचंभित कर दिया। मंदिर परिसर देवी मां के जयकारों से गूंज उठा।

आरती की शुरुआत पूर्व एमएलसी अनुराग शुक्ला ने शाम सात बजे की, जिसमें धांधू भगत के परिजन ने दीपकों की लौ को चादर के ऊपर रखा। इसके बाद क्रमशः कच्चु बाबा, सोनदयाल शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, और अंत में बबलू भाई ने आरती की।

मंदिर के आस-पास भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा एसडीएम श्वेता सिंह, तहसीलदार रजनीश कुमार बाजपेई, कोतवाली प्रभारी विनोद बाबू मिश्र, और मेला प्रभारी अमित चौहान मय पुलिस फोर्स तैनात थे।

यह आरती न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण थी, बल्कि इसकी चमत्कारी विशेषता ने श्रद्धालुओं को और भी आस्थावान बना दिया। देवी मां के मंदिर का मेला और चमत्कारी आरती न केवल क्षेत्रीय बल्कि बाहरी भक्तों के बीच भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*