
यूनिक समय, मथुरा। अब मथुरा में किसानों की सुविधा के लिए मोबाइल क्रय केंद्र की शुरुआत की गई है। सरकारी क्रय केंद्रों पर भीड़ के कारण किसान गेहूं बेचने में परेशान हो रहे हैं। मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से किसान अपनी गेहूं की फसल सरकारी रेट पर बेच सकते हैं। एक फोन कॉल पर मोबाइल सेवा आपके दरवाजे पर पहुंचेगी और आपका गेहूं तौलकर ले जाएगी।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। शासन से मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं खरीद करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
किसानों से अपील है कि अब वे अपने घर बैठे ही अपना गेहूं तौलवा सकते हैं और इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। क्रय एजेंसियों के केंद्र प्रभारी आपके घर से ही गेहूं खरीद लेंगे।
अपना गेहूं बेचने के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी 9838949361, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता मथुरा 9634156152, जिला प्रबंधक पीसीएफ मथुरा 9258042508, जिला प्रबंधक पीसीयू मथुरा 9870697793, जिला प्रबंधक भाखनी मथुरा 8737074626, मंडी समिति मथुरा 9690820933, मंडी समिति कोसीकलां 8755535570 पर संपर्क कर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल का लाभ उठा सकते हैं।
Leave a Reply